यूको आरसेटी ने करीब 40 महिलाओं को ड्रेस डिजाइनिंग का दिया प्रशिक्षण

बांका : यूको आरसेटी में चल रहे ड्रेस डिजाईनिंग का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षण ले चुकी सभी महिलाओं को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. जिलाभर के सभी प्रखंड़ों के करीब 40 महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण समाप्ति सत्र के मौके पर एलडीएम एएन आचार्य, संस्था निदेशक अजय कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 4:16 AM

बांका : यूको आरसेटी में चल रहे ड्रेस डिजाईनिंग का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें प्रशिक्षण ले चुकी सभी महिलाओं को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. जिलाभर के सभी प्रखंड़ों के करीब 40 महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण समाप्ति सत्र के मौके पर एलडीएम एएन आचार्य, संस्था निदेशक अजय कुमार सिंह, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के प्रबंधक एवं जीविका के राकेश पांडेय मौजूद थे.

अपने संबोधन में अतिथियों ने प्रशिक्षण गे चुकी महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए सफल उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया और हर संभव सहायता देने की बात कही. अतिथियों ने कहा कि महिलाएं रोजगार आरंभ करें, आर्थिक परेशानी आने पर बैंक से संपर्क करें, उनकी समस्या दूर की जायेगी. वहीं जीविका के माध्यम से आयात-निर्यात व्यवस्था की बात भी कही. इस मौके पर संस्थान के संकाय नमामिश वत्स, विधानंद सिंह, मिथुन, रीता झा, कुणाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version