एक बोतल शराब समेत दो गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

कटोरिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम व एडिशनल एसपी सह बेलहर अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में कटोरिया पुलिस को सफलता मिली है. एक बोतल अवैध शराब के साथ बारात में जा रही बोलेरो गाड़ी (डब्ल्यूबी38डब्ल्यू/9367) को पुलिस ने जब्त कर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 4:17 AM
कटोरिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम व एडिशनल एसपी सह बेलहर अनुमंडल के एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के निर्देश पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में कटोरिया पुलिस को सफलता मिली है.
एक बोतल अवैध शराब के साथ बारात में जा रही बोलेरो गाड़ी (डब्ल्यूबी38डब्ल्यू/9367) को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने बोलेरो के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में विनोद तुरी ग्राम मोतीकार, आसनसोल (प. बंगाल) एवं आशीष कुमार ग्राम राजबाड़ा थाना कटोरिया शामिल है.
इस कार्रवाई में कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक बिपीन कुमार एवं सअनि भूषण प्रसाद सिंह दल-बल के साथ शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा स्थित रेलवे ओवरब्रीज के निकट बुधवार की रात्रि कटोरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब व अवैध हथियार के कारोबारियों के आने की सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी क्रम में देवघर से सुल्तानगंज बारात में जा रही बोलेरो गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गयी, तो बैग से 750 एमएल की एक बोतल अवैध शराब (ऑफिसर च्वाइस कंपनी) बरामद हुई. इस संबंध में थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार लोगों को बांका जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version