महिला के गले से चेन खींच भाग रहा उचक्का गिरफ्तार
बरहट : रेल पुलिस ने सोमवार को जमुई रेलवे स्टेशन से एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे एक उचक्का को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उचक्का की पहचान सदर थाना के खैरमा निवासी देबू यादव के रुप में किया गया है. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक ने बताया कि गिरफ्त में लिया […]
बरहट : रेल पुलिस ने सोमवार को जमुई रेलवे स्टेशन से एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे एक उचक्का को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उचक्का की पहचान सदर थाना के खैरमा निवासी देबू यादव के रुप में किया गया है. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक ने बताया कि गिरफ्त में लिया गया उचक्का एक नंबर प्लेटफार्म पर से हावडा-काठगोदाम एक्सप्रेस के खुलते ही उसमें सवार होकर एक यात्री के गले से चेन छीन कर भागने लगा.
जिसके बाद रेल यात्री के द्वारा हो-हल्ला किये जाने के बाद वहां तैनात जीआरपी के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा रेल थाना ले आई. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी रेल यात्री के द्वारा इसकी लिखित शिकायत नहीं दिया गया है.