धमकी देने को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी
झाझा : शहरी क्षेत्र के सुरेश गुप्ता ने मोबाइल से धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि बीते 20 मार्च से नाबालिक पुत्री गायब हो गयी है. मेरी पुत्री दवा लाने बाजार गयी थी. जो लौटकर वापस नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी […]
झाझा : शहरी क्षेत्र के सुरेश गुप्ता ने मोबाइल से धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि बीते 20 मार्च से नाबालिक पुत्री गायब हो गयी है. मेरी पुत्री दवा लाने बाजार गयी थी. जो लौटकर वापस नहीं आई. काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दिया.
तभी बीते 23 मार्च मेरा बेटा के मोबाईल पर एक फोन आया कि जिसमें धमकी देते हुए कहा गया कि लड़की को लेकर किसी भी प्रकार का कारवाई की तो अंजाम बुरा होगा. पुन: 24 मार्च को भी उसका फोन आया अंजाम भुगतने का धमकी दिया गया है. थानाध्यक्ष दलजीत झा बताया कि पुलिस इसे लेकर कार्रवाई कर रही है.