जमुई : …..जब पीएम को देखने छत पर चढ़ा बच्चा गिरा

खैरा (जमुई) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने छत पर लगी लोगों की भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण एक बालक छत से नीचे गिर कर जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले दाहिनी तरफ बल्लोपुर गांव में एक दुकान की छत पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 6:44 AM
खैरा (जमुई) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने छत पर लगी लोगों की भीड़ और धक्का-मुक्की के कारण एक बालक छत से नीचे गिर कर जख्मी हो गया.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले दाहिनी तरफ बल्लोपुर गांव में एक दुकान की छत पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. जो प्रधानमंत्री को देखने के लिए जमा हुआ था. इस दौरान हो रही धक्का-मुक्की के बीच एक लगभग 15 वर्षीय बालक लोगों के धक्के के कारण छत से नीचे गिर गया.
हालांकि उसे कितनी चोट आई है या उसकी पहचान क्या है यह पता नहीं चल पाया है. पर आनन-फानन में लोगों के द्वारा उसे एक निजी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया था उसका इलाज किया जा रहा है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी और और लोग मोदी का एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version