Loading election data...

प्रखंड के दस पंचायत स्थित 23 बूथों पर 12689 मतदाता डालेंगे वोट: बीडीओ सामग्री के साथ चुनाव कर्मी रवाना

पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान कर्मी को सामग्री के साथ मतदान केंद्र की ओर किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:16 PM

पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान कर्मी को सामग्री के साथ मतदान केंद्र की ओर किया रवाना अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण में 26 नवंबर मंगलवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतदान होना है. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय से चुनाव कर्मियों को सामग्री के साथ रवाना किया गया. मतदान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि पैक्स चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की गयी है. पैक्स चुनाव में विभिन्न पदों को लेकर प्रखंड के 23 बूथों पर 12689 मतदाता मतदान करेंगे. उन्होंने बताया कि अबगिला चौरासा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर एक ही प्रत्याशी ने नामांकन कराया था. इस पंचायत को छोड़कर शेष 10 पंचायतों में मतदान को लेकर तैयारी पूरी करते हुए चुनाव कर्मी को सामग्री के साथ प्रखंड परिसर से रवाना कर दिया गया है. चुनाव पूरी तरह से स्वच्छ और निष्पक्ष माहौल में होगा. इसमें गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version