राजनाथ ने कांग्रेस पर राजद्रोह कानून खत्म करने के वादे को लेकर निशाना साधा
जमुई/नवादा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर अपने चुनावी घोषणापत्र में राजद्रोह कानून खत्म करने के वादे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से बालाकोट हवाई हमले में मारे गये आतंकवादियों की सही संख्या बताने की विपक्ष की मांग की तुलना गिद्धों से की, जो मृत शरीरों को खाते […]
जमुई/नवादा : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर अपने चुनावी घोषणापत्र में राजद्रोह कानून खत्म करने के वादे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से बालाकोट हवाई हमले में मारे गये आतंकवादियों की सही संख्या बताने की विपक्ष की मांग की तुलना गिद्धों से की, जो मृत शरीरों को खाते हैं. राजनाथ सिंह ने नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘युद्धवीर शवों की गिनती नहीं करता. यह काम गिद्धवीर का है.’
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे राष्ट्र द्रोह (राजद्रोह) कानून को खत्म कर देंगे और फिर लोगों के बीच वोट मांगने जाते हैं. क्या देश के लोग ऐसे लोगों को वोट दे सकते हैं जो इस तरह के विचार रखते हैं. जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध है. कानून को खत्म करने या उसे कमजोर करने के बजाय हम इसे और अधिक कठोर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर भी मोदी के नेतृत्व में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. मोदी के अद्भुत नेतृत्व में हम एक दशक के भीतर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेंगे. उन्होंने जमुई (सुरक्षित) सीट से खड़े हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान के प्रचार में इस रैली को संबोधित किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद थे.