जमुई : आरक्षण और संविधान बचाओ भाजपा भगाओ : तेजस्वी यादव
जमुई : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चकाई स्थित वायरलेस मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी के पक्ष में चुनाव सभा की. उन्होंने कहा कि आरक्षण बचाना है, संविधान बचाना है, तो भाजपा को भगाना होगा. राजग गठबंधन के नेतागण आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. समाज के लोगों […]
जमुई : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को चकाई स्थित वायरलेस मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी के पक्ष में चुनाव सभा की. उन्होंने कहा कि आरक्षण बचाना है, संविधान बचाना है, तो भाजपा को भगाना होगा.
राजग गठबंधन के नेतागण आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. समाज के लोगों को लड़ाकर वोट लेना चाहती है इसलिए आप सभी को सावधान होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में जो चुनावी वादे किये एक भी पूरा नहीं हुआ. किसी के भी खाता में 15 लाख रुपये नहीं आये. देश में महंगाई और बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है.
भाजपा नेता सिर्फ झूठ बोल कर और धर्म, जाति, समुदाय के नाम पर समाज को बांटने का काम किया. ऐसी पार्टी से सावधान रहने की आवश्यकता है. सीएम पर वार करते हुए कहा कि इनके कारण ही बिहार के गरीब मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. प्रदेश में बालू नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य बंद हो चुका है. हजारों मजदूरों के समक्ष जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गया है.
मजदूर मजबूरी के अभाव में दूसरे राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं. बिहार में शराबबंदी के नाम पर गरीबों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है.