मतदान केंद्रों को नौ सेक्टर में बांटा गया
लक्ष्मीपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर ग्यारह अप्रैल गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. झाझा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला इस प्रखंड में कुल 87 मतदान केंद्र बनाये गए है. सभी मतदान केंद्रों को नौ सेक्टर में बांटा गया है. जिसपर एक एक सेक्टर मजिस्ट्रेट […]
लक्ष्मीपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर ग्यारह अप्रैल गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. झाझा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाला इस प्रखंड में कुल 87 मतदान केंद्र बनाये गए है. सभी मतदान केंद्रों को नौ सेक्टर में बांटा गया है. जिसपर एक एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
10 मतदान केंद्रों का जिम्मा एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया है. मतदान को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघरा, उच्च विद्यालय बंगरडीह, पंचायत भवन काला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनदीपी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खिलार को क्लस्टर बनाया गया है.
बंगरडीह क्लस्टर में बूथ संख्या एक से बूथ संख्या 28 तक के मतदान कर्मी, क्लस्टर दिघरा में बुथ संख्या 29 से लेकर 49 तक के मतदान कर्मी, कलस्टर पंचायत भवन काला में बूथ संख्या 50 से 58 तक के मतदान कर्मी, कलस्टर बेलाटांड़ में बूथ संख्या 59 से 65 तक के मतदान कर्मी, कलस्टर सोनदीपी में बूथ संख्या 66 से 79 तथा क्लस्टर खिलार में बूथ संख्या 80 से लेकर 87 बूथ संख्या के मतदान कर्मी के ठहरने की व्यवस्था किया गया है.
इस बाबत प्रखंड निर्वची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि सभी कलस्टर पर मतदान कर्मी के रहने सहित अन्य सुविधा की बहाली किया गया है. सभी मतदान कर्मी अपने समयानुसार मतदान केंद्र को रवाना हो जायेगें.
चुनाव को लेकर बनाया गया है 72 कलस्टर . जमुई. आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 72 अलग प्रखंडों में कुल 72 कलस्टर बनाया गया है. जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे अधिक कलस्टर चकाई और झाझा में बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि अलीगंज में सात, सिकंदरा में छह, खैरा में सात, जमुई में नौ, बरहट में दो, लक्ष्मीपुर में तीन, गिद्धौर में सात, झाझा में दस, सोनो प्रखंड में नौ तथा चकाई प्रखंड में कुल 13 कलस्टर बनाया गया है. मतदान केंद्र के आसपास ही सार्वजनिक जगह को चिन्हित करके कलस्टर का निर्माण किया गया है. जहां पर मतदान कर्मी और गश्ती दल के रहने के लिए सभी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गई है.