लोकसभा चुनाव के प्रचार का थम गया शोर, तैयारी पूरी, कल डाले जायेंगे वोट

जमुई : 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए 25 मार्च को नामांकन दाखिल कर वोटरों को रिझाने में लगे प्रत्याशियों के वाहनों का शोर सोमवार को थम गया. आदर्श आचार संहिता के नियमों के आधार पर सोमवार संध्या 4:00 बजे के बाद प्रचार का कार्य समाप्त हो गया और अब ग्यारह अप्रैल गुरुवार को 17 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 5:56 AM

जमुई : 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए 25 मार्च को नामांकन दाखिल कर वोटरों को रिझाने में लगे प्रत्याशियों के वाहनों का शोर सोमवार को थम गया. आदर्श आचार संहिता के नियमों के आधार पर सोमवार संध्या 4:00 बजे के बाद प्रचार का कार्य समाप्त हो गया और अब ग्यारह अप्रैल गुरुवार को 17 वीं लोकसभा के लिए जमुई लोकसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.

बताते चलें कि 10 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही चुनावी चर्चा जिले में जोर पकड़ लिया था. जिसके बाद 25 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
नाम वापसी के उपरांत नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उनके द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह माध्यम से प्रयास प्रारंभ कर दिया गया. चुनावी प्रत्याशी रोड शो, हार्डिंग बैनर, प्रचार वाहन कार्यक्रम और सभा के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में जुट गये. जिससे पूरा वातावरण में हलचल से होने लगा था.
मंगलवार को प्रचार का शोर थमते ही आमलोगों ने राहत महसूस किया. जबकि ग्यारह अप्रैल को मतदान प्रकिया को लेकर प्राशसन की ओर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है. सभी मतदान कर्मी को चुनाव सामाग्री के साथ मतदान केंद्र पर भेजने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. बताते चलें कि ग्यारह अप्रैल गुरुवार को मतदान केंद्रों पर मतदान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version