छठ व्रतियों के लिए कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं
झाझा : लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण के लिये होने वाले मतदान के लिये प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक बूथ पर जितनी कमियों को देखा जा रहा था. उसे मतदान के निर्धारित तिथि से पूर्व की दूर कर लिया गया था. वहीं प्रशासन की ओर से बूथ पर सेक्टर मजिस्टेट,सेक्टर […]
झाझा : लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण के लिये होने वाले मतदान के लिये प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक बूथ पर जितनी कमियों को देखा जा रहा था. उसे मतदान के निर्धारित तिथि से पूर्व की दूर कर लिया गया था. वहीं प्रशासन की ओर से बूथ पर सेक्टर मजिस्टेट,सेक्टर पदाधिकारी से लेकर पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन करने का निर्देश दे दिया गया है.
हर पदाधिकारी गुरुवार को होने वाले लोकसभा के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिये पूरी कमर कस लिया है. पुलिस प्रशासन भी लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर बूथ की सुरक्षा का पूरा जायजा लेते नजर आ रहे है.
एसडीपीओ भास्कर रंजन पुलिस बल के साथ कुल 193 मतदान केन्द्रों में खासकर 43 अतिसंवेदनशील बूथों पर पहुंचकर पूरी तरह से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था का जायजा लेते हुये बूथ पर तैनात होने वाले पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश लगातार दे रहे है. इस बार एक गुलाबी मतदान केन्द्र भी बनाया गया है. जिसमें सभी तरह के मतदान कर्मी महिलाएं ही होंगी. इसके अलावे एक आदर्श मतदान केन्द्र तथा 10 कलस्टर भी बनाये गये है.