कंट्रोल रूम में आठ बजे तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

विभूति भूषण, जमुई : जमुई लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग मतदान केंद्र के मतदान की सारी जानकारी लेने और सभी मतदान केंद्रों पर मतदान को सही तरीके से संचालित करने को लेकर बनाये गये कंट्रोल रूम में सुबह आठ बजे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. जिला प्रशासन के द्वारा जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 6:07 AM

विभूति भूषण, जमुई : जमुई लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग मतदान केंद्र के मतदान की सारी जानकारी लेने और सभी मतदान केंद्रों पर मतदान को सही तरीके से संचालित करने को लेकर बनाये गये कंट्रोल रूम में सुबह आठ बजे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.

जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान प्रारंभ करने का समय दिया गया था, लेकिन कंट्रोल रूम का आलम यह था कि कंट्रोल रूम में तैनात किये गये अधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर सुबह सात बजे के बाद तक पहुंचते नजर आये.
सुबह सात बजे के बाद अधिकारियों के द्वारा कंट्रोल रूम में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये जगह में कंप्यूटर लगाना शुरू किया गया. इसी बीच कंट्रोल रूम में अलग-अलग मतदान केंद्रों से इवीएम के खराब होने और इसके कारण मतदान में लेट होने की खबर भी आने लगी.
कंट्रोल रूम में लगाये गये कर्मी जहां सुबह 8 बजे तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए कंप्यूटर को सुसज्जित करते नजर आये. वहीं अलग-अलग मतदान केंद्रों से इवीएम के खराब होने की सूचना आने के बाद वहां पर इवीएम को ठीक करने और चुनाव को सही तरीके से शुरू कराने में भी परेशान दिखे.
इस दौरान सामान्य प्रेक्षक जफर मलिक, जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राकेश कुमार भी कंट्रोल रूम पहुंच कर अलग-अलग मतदान केंद्र से इवीएम के खराब होने की सूचना मिलने पर वहां पर दूसरा इवीएम भिजवाने और इवीएम में आने वाली खराबी को भी दूर करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी और जोनल दंडाधिकारी को निर्देश देते दिखे.
साथ ही अलग-अलग मतदान केंद्रों पर विलंब से शुरू होने वाले मतदान के कारणों का भी जानकारी लेते रहे. सुबह नौ बजे के बाद कंट्रोल रूम में अलग-अलग मतदान केंद्रों से जब सही तरीके से मतदान प्रारंभ होने की जानकारी आयी तो फिर कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी और अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
वोट बहिष्कार की मिली सूचना, तो हुए परेशान
कंट्रोल रूम में चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 275, जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 232 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 129 व 130 पर लोगों द्वारा अलग-अलग कारणों से मतदान बहिष्कार की खबर आने के बाद तक मौजूद सभी वरीय अधिकारी थोड़े बहुत परेशान भी दिखे.
वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी तत्काल लोगों को समझाने मनाने का निर्देश दिया गया. कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी और अधिकारी प्रत्येक एक एक घंटे पर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्रों से मतदान के प्रतिशत की जानकारी लेते हुए नजर आये.

Next Article

Exit mobile version