नगर परिषद के काम से लोग हो रहे परेशान
जमुई : नगर परिषद के अधिकारी अपने काम को कितनी शिद्दत से करते हैं. इसे नगर परिषद पहुंचकर देखा जा सकता है. नगर परिषद के 30 वार्डों के लिए उपलब्ध महज दो फॉगिंग मशीन बेकार बनकर पड़ा है. हैरत की बात यह है कि अधिकारियों भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार […]
जमुई : नगर परिषद के अधिकारी अपने काम को कितनी शिद्दत से करते हैं. इसे नगर परिषद पहुंचकर देखा जा सकता है. नगर परिषद के 30 वार्डों के लिए उपलब्ध महज दो फॉगिंग मशीन बेकार बनकर पड़ा है.
हैरत की बात यह है कि अधिकारियों भी इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं. जानकारी के अनुसार फागिंग मशीन की खरीद में लाखों रुपया का खर्च किया गया है. लेकिन इसके उपलब्धता का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. दूसरी और नगर परिषद के द्वारा शहर में साफ-सफाई मद में भी लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है.
लेकिन साफ-सफाई की सार्थकता प्रतीत नहीं हो रही है. वर्तमान में कई मुहल्ला में बजबजाती नाली, जगह-जगह लगा कूड़ा का अंबार, बढ़ते मच्छरों का आतंक को लेकर शहरवासी नगर प्रशासन को कोसते ही रहते हैं. मौसमी बीमारियां और मच्छरों के कहर से वायरल फीवर की बड़ी मरीज मौसमी बीमारियां और मच्छरों के कहर ने आम आदमी का जीवन प्रभावित कर रखा है.
आज अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर का देखने को मिल रहा है. बढ़ते मच्छरों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो आने वाले दिनों में मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारी में बढ़ोतरी होता रहेगा. नगर परिषद के बदहाली और अधिकारियों के उदासीनता से लोगों में आक्रोश है.