अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, मौत

खैरा :थाना क्षेत्र के चौकीटांड गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. जिसके बाद इलाज के लिए ले जाये जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम करीब 7:45 बजे के करीब की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार चौकीटांड़ गांव निवासी उपसरपंच राम यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 6:25 AM

खैरा :थाना क्षेत्र के चौकीटांड गांव में बुधवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. जिसके बाद इलाज के लिए ले जाये जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम करीब 7:45 बजे के करीब की बतायी जाती है.

जानकारी के अनुसार चौकीटांड़ गांव निवासी उपसरपंच राम यादव का 23 वर्षीय बेटा सकलदेव यादव घर के समीप एक मंदिर के पास बैठा हुआ था तभी देर शाम 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस क्रम में अपराधियों ने उसे चार गोली मारी, जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते से फरार हो गये.
घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए जमुई ले जाया जा रहा था. हालांकि इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि घटना की वास्तविक वजह क्या थी यह अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version