बस से कुचलकर बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रोड

लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा-धमना झाझा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर मोड़ के पास बरात लेकर जा रही बस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को रौंद डाला जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज हेतु जमुई ले जाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2019 6:27 AM

लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरवा-धमना झाझा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर मोड़ के पास बरात लेकर जा रही बस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को रौंद डाला जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज हेतु जमुई ले जाया गया है. घटना गुरुवार दो पहर में हुई.

मिली जानकारी के अनुसार जिनहरा गांव वासी ब्रह्मदेव यादव उम्र 55 वर्ष पिता स्व पैरो यादव जो चापाकल मिस्त्री था. घटना के समय अपने एक हेल्फर बिरंची यादव पिता के साथ मोटरसाइकिल से चापाकल ठीक करके अपने गांव जिनहरा वापस लौट रहा था इसी बीच मोहनपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से बरात लेकर जा रहे बस ने दोनों मोटरसाइकिल सवार को रौंद हुए भाग निकला.
जिसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने बस का पीछा कर कुछ दूर पर पकड़ लिया लेकिन चालक फरार हो गया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक ब्रह्मदेव यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. साथ रहे बिरंची यादव बुरी तरह घायल हो गया.
ग्रामीणों के सहयोग से उसे जमुई ले जाया गया वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दुर्घटना से आक्रोशित होकर मृतक के ग्रामीण कोहबरवा धमना झाझा मुख्य मार्ग को जिनहरा बाजार के पास जाम कर मुआवजा देने की मांग करने लगे.
जाम की खबर सुन थाना की पुलिस बीडीओ अतुल प्रसाद, सीओ मनोज कुमार जैम स्थल पर जाम तुड़वाने का प्रयास करते हुए सभी प्रकार की सहायता राशि देने का वादा किया तब जाकर जाम हटा. तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के आश्रित को तीन हजार रुपये पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव मंडल द्वारा दिया गया वही सीओ मनोज कुमार ने आश्रित को सामूहिक दुर्घटना के तहत चार लाख रुपये देने का आस्वाशन दिया इस दुर्घटना में दो ब्यक्ति के साथ हुई है.

Next Article

Exit mobile version