जमुई : राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमआर की आपूर्ति जल्द-से-जल्द करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह को दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गेंहू अधिप्राप्ति को अविलंब शुरू किया जाए. जो पैक्स गेहूं अधिप्राप्ति करना चाहता है, उसकी सूची अविलंब भेजना सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी कागजी कार्रवाई भी समय से पूरा करना सुनिश्चित करें.
BREAKING NEWS
जल्द शुरू करें गेहूं की खरीदारी : प्रधान सचिव
जमुई : राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमआर की आपूर्ति जल्द-से-जल्द करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह को दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गेंहू अधिप्राप्ति को अविलंब शुरू […]
उन्होंने कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति के इच्छुक पैक्स को टास्क फोर्स की बैठक करके अधिकृत करें, ताकि गेंहू की अधिप्राप्ति समय से प्रारंभ किया जा सके. उन्होंने कहा कि 15 मई तक राज्य खाद्य निगम के गोदाम में सीएमआर की आपूर्ति करना हर हाल में सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक कौशल किशोर सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement