सनकुरहा में बिजली तार की चपेट में आने से लाखों की फसल जलकर राख

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के सनकुरहा गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से लाखों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. मौके पर जानकारी देते हुए किसान बबलू कुमार, सदानंद सिंह, नरेंद्र सिंह, चेथरु सिंह, कैलू सिंह, गोरेलाल सिंह और टुनटुन सिंह ने बताया कि मंगलवार को संध्या में अचानक हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 5:18 AM

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के सनकुरहा गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से लाखों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. मौके पर जानकारी देते हुए किसान बबलू कुमार, सदानंद सिंह, नरेंद्र सिंह, चेथरु सिंह, कैलू सिंह, गोरेलाल सिंह और टुनटुन सिंह ने बताया कि मंगलवार को संध्या में अचानक हमारे गेहूं के खेत में आग लग गयी. जिससे हमारे खेत में रखा हुआ गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया. हमारे खेत में आग लगने की सूचना हम सबों को गांव के कुछ लोगों ने ही दिया.

इसके पश्चात हम लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि हमारी गेहूं की लाखों रुपया की फसल देखते देखते ही जलकर राख हो गयी. ऐसा प्रतीत होता है कि पावर स्टेशन में शॉर्ट सर्किट होने से हम लोगों के गेहूं की खेत में आग लग गया. इन लोगों ने जिला प्रशासन से फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने का भी मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version