प्रखंडों में 3-6 गैंग का निर्माण कर चापाकलों को जल्द कराएं दुरुस्त

जमुई : राज्य सरकार के परिवहन विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिले के पेयजल समस्या को निपटने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएचईडी के कनीय अभियंता और अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए जिला प्रभारी सचिव श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 6:59 AM

जमुई : राज्य सरकार के परिवहन विभाग के सचिव सह जिला प्रभारी संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिले के पेयजल समस्या को निपटने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएचईडी के कनीय अभियंता और अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए जिला प्रभारी सचिव श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रखंड स्तर पर 3 से 6 गैंग का निर्माण कर सभी चापाकल को जल्द-से-जल्द दुरुस्त करें. अगर सीएफएमएस प्रणाली के तहत राशि की निकासी में कठिनाई हो रही है, तो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सभी कनीय अभियंता को चापाकल दुरुस्त कराने के लिए अथवा पानी के टैंकर की व्यवस्था करने के लिए अग्रिम राशि का भुगतान कर दें. सीएफएमएस प्रणाली के तहत राशि की निकासी प्रारंभ होने के बाद राशि का समायोजन कर दिया जाएगा.
चापाकल को दुरुस्त करने के लिए कामगार की संख्या में वृद्धि करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. जिस जगह पर चापाकल पर जलस्तर नीचे जाने के कारण बंद हो गया है, वहां पाइप बढ़ाकर चापाकल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें. हर हाल में 15 मई तक सभी खराब पड़े चापाकल को ठीक करना सुनिश्चित करें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी अपने अपने स्तर से प्रखंड वार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करें.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से जिला में 130 चापाकल लगाने की अनुमति प्राप्त हो गई है. प्रखंड बार आवश्यकता अनुसार 10 से 15 नया लगाया जायेगा. सात निश्चय योजना के तहत जिस जगह पर बोरिंग का कार्य संपादित हो गया है.
वहां टंकी लगाकर पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें. पूरे जिले में 1425 वार्ड में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और 538 वार्ड में पंचायती राज विभाग के द्वारा हर घर नल जल का कार्य किया जा रहा है. पशुओं के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए छायादार स्थान की व्यवस्था करें और उनके लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
मौके पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 16 ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना और 180 में जलापूर्ति योजना जिले में कार्यरत है. पशुओं के पेयजल समस्या को देखते हुए कुमार, महादेव सिमरिया इंदपै, अगहरा-बरुअट्टा, भीमाइन, गरही, खैरा, ढोंढ़री, पेरा मटिहाना, सारेबाद छापा बैजला, बरहट, इस्लामनगर, पतसंडा, कुंधुर, पिडरौंन, मटिया मैं पशुओं के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. जिले में किसी भी कीमत पर पेयजल की समस्या नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version