निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया प्रशिक्षण

जमुई : आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के होने वाली मतगणना को लेकर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के टीम के सदस्यों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 7:20 AM

जमुई : आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव के होने वाली मतगणना को लेकर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के टीम के सदस्यों ने बताया कि लोकसभा चुनाव की प्रत्येक चक्र की मतगणना होने के पश्चात सभी प्रत्याशियों को चक्रवार प्राप्त मतों का सारा ब्योरा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

मतगणना का ब्योरा चक्रवार गिनती समाप्त होने के तुरंत बाद ऑनलाइन अपलोड कर देना है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है. इसके लिए सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी प्रशिक्षण देना है. ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी लोकसभा क्षेत्र की चक्रवार मतगणना के परिणाम से तुरंत ही अवगत हो सके.
मौके पर अपर समाहर्ता संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संतोष प्रसाद, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. अतहर, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकड़ा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version