हुजूर, मेरे भरण-पोषण की व्यवस्था की जाए

जमुई : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को लोक साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक मामला आया. जिसे जांच के पश्चात संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेज दिया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थम्मन निवासी आठ साल की निशु कुमारी ने आवेदन देकर डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 7:31 AM

जमुई : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को लोक साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक मामला आया. जिसे जांच के पश्चात संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेज दिया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थम्मन निवासी आठ साल की निशु कुमारी ने आवेदन देकर डीएम से भरण पोषण की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है.

उसने गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पिता बिहारी यादव की आठ साल पूर्व मृत्यु हो गयी थी. उनके मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली. वर्तमान समय में वह अपने ननिहाल में रह रही है. जब मैं अपने पिता के घर थम्मन जाती है तो उसके चाचा उसे खानी पीने तक नहीं पूछते है. उसके चाचा पावरित यादव, खुबलाल यादव घर में नहीं रहने देते हैं. उसने गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की.
सोनो थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी संजय सिंह ने आवेदन देकर निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य को रोकने की गुजारिश की. उन्होंने बताया कि मैं चार भाई हूं हमलोगों का भरण-पोषण खाता 61, खसरा 1115 व 1116 से जमनी से ही होता है.
अगर इस जमीन पर सड़क बन जायेगा तो हमारे समक्ष विषम स्थिति उत्पन्न हो जायेगा. इसलिए उक्त जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण पर रोक लगाया जाए. सोनो के ही दहियारी के अम्बाटिल्हा निवासी ललिता देवी ने आंगनबाड़ी सेविका के चयन में धांधली होने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी.
उन्होंने बतायी कि पल्लवी कुमारी का असली नाम साक्षी कुमारी है. मैंने भी आंगनबाड़ी सेविका के पद पर को लेकर आवेदन दी थी. लेकिन मुझे ग्राम सभा में भी नहीं बुलाया गया और मेरे उनुपस्थिति में सेविका का चयन कर लिया गया. मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सीमा कुमारी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version