11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर महिलाओं ने की पुष्प वर्षा

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में बुधवार को श्री श्री 1008 श्री राम चरित मानस महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. आचार्य बाल बाबा व आचार्य दयानिधि शरण जी कुशल निर्देशन में निकाली गयी कलश यात्रा के साथ ही मंजोष गांव में नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ […]

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में बुधवार को श्री श्री 1008 श्री राम चरित मानस महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. आचार्य बाल बाबा व आचार्य दयानिधि शरण जी कुशल निर्देशन में निकाली गयी कलश यात्रा के साथ ही मंजोष गांव में नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. यज्ञ स्थल महामाया नागेश्वर स्थान से प्रारंभ हुई यह कलश यात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर पहुंची.

जहां मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर व पवित्र चंद्रकूप से कलश में जल भर पुनः यज्ञस्थल पहुंची. जहां यज्ञाचार्य चित्रसेन पाण्डेय के निर्देशन में दर्जनों ब्राह्मण यज्ञ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर विधिवत तरीके से यज्ञाग्नि का आह्वान किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से समूचा वातावरण भक्ति मय हो गया था.
यज्ञशाला से आरंभ हुए 15 किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में जब 501 कुंवारी कन्याओं व सुहागिनों ने सिर पर कलश धारण कर मंजोष से बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के लिए निकली तो रास्ते में आस्था व श्रद्धा की अविरल धारा बहती नजर आ रही थी. गाजे बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
मंजोष से बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर के बीच घोष, महादेव सिमरिया गांव, महादेव सिमरिया बाजार व बाबा मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों के द्वारा सेवा भाव का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलश यात्रा में शामिल विशाल जन समूह के लिये शीतल पेयजल, शर्बत व नींबू पानी की व्यवस्था की गयी थी. महादेव सिमरिया में युवाओं व महिलाओं की टोली ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यज्ञ समिति के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह व अमित कुमार ने बताया कि यज्ञ के दौरान 5 जून से 13 जून तक प्रत्येक दिन रासलीला, कथा वाचन, प्रवचन व भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा.
जिसमें श्रद्धालुगण देर रात्रि तक भक्ति सागर में गोता लगाएंगे. इस दौरान प्रयागराज की सुविख्यात मानस मंदाकिनी सावित्री भारती एवं अयोध्या व बनारस से आये महात्माओं के द्वारा प्रवचन किया जाएगा. महायज्ञ में प्रख्यात कीर्तन गायक बिंदेश्वरी बाबू के शिष्य शंभु शरण के द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति की जाएगी. वहीं यज्ञ के नौ दिनों के दौरान कई नामचीन भजन गायकों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
महायज्ञ में आये लोगों के मनोरंजन के लिये कई यज्ञ समिति के द्वारा तरह के झूले व खेल तमाशे भी लगाए गए हैं. कलश यात्रा के व्यवस्थित संचालन में विपिन कुमार, मार्कंडेय कुमार, अशोक सिंह, पवन कुमार, अमित कुमार, अरुण सिंह, राजीव कुमार, राजेन्द्र सिंह, श्यामसुंदर सिंह, धीरज कुमार, अनिरुद्ध सिंह, वीरेंद्र सिंह, भूपेश कुमार, शैलेश सिंह, टिंकू लाल, विवेकानंद कुमार, मनीष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें