पर्यावरण की रक्षा को ले निकाली प्रभात फेरी
सरौन : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चकाई वन विभाग के द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी का नेतृत्व चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार ने की. प्रभात फेरी को चकाई के वन क्षेत्र कार्यालय से निकालकर जय प्रकाश चौक, डाक बंगला , चकाई बाजार, […]
सरौन : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चकाई वन विभाग के द्वारा विद्यालय के बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी का नेतृत्व चकाई के वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार ने की. प्रभात फेरी को चकाई के वन क्षेत्र कार्यालय से निकालकर जय प्रकाश चौक, डाक बंगला , चकाई बाजार, चकाई यूको बैंक, चकाई प्रखंड मुख्यालय, चकाई मोड़, सहाना कॉलोनी, यूको बैंक होते हुए पुनः वन कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ.
इस मौके प्रभात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चकाई वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हम मनुष्यों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. पर्यावरण साफ और स्वच्छ नहीं होगा तो बार बार प्राकृतिक आपदा आती रहेगी, कभी बाढ़ तो सुखाढ़ होता रहेगा हिमालय में तेजी से बर्फ पिघलता रहेगा.
कहीं ज्वालामुखी के रूप में धरती धधकती रहेगी. पुरी दुनिया में कही भी मौसम सामान्य नहीं रहेगा. प्राकृतिक आपदा से बचने का एक मात्र उपाय है कि हम मानव जाति के लोग पेड़ कटने से बचाये, अगर आप एक एक वृक्ष कटने से बचाते हैं तो समझिए कि हमने अपने सौ पुत्रों की रक्षा आपदा से कर ली है. हम मानव जाति के लोग आज पर्यावरण दिवस पर यह प्राण ले कि पेड़ को कम से कम काटें नहीं. अगर गलती से एक पेड़ कट जाता है तो उसके जगह पर सौ पेड़ लगाये. क्योंकि सिर्फ पेड़ ही है जो हमें प्रकृति की आपदाओं से हमारी रक्षा कर सकता है. प्रभात फेरी में वनपाल सुनील कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, कौशल कुमार, समीर पांडेय, विनोद चौधरी, ओंकार राय, उमेश पांडेय, भुवनेश्वर यादव आदि वनकर्मी