23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश कर्मचारी से लूट कर झारखंड के धनबाद में जा छिपे थे लुटेरे

जमुई : रेडियंट गैस कंपनी के कैश कर्मचारी ललित सिंह के साथ लूट की वारदात में हालांकि तीन युवकों को जिले के खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, तथा तीनों खैरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, परंतु घटना का तार झारखंड राज्य के धनबाद से जुड़ा हुआ है. जानकारी देते हुए पुलिस […]

जमुई : रेडियंट गैस कंपनी के कैश कर्मचारी ललित सिंह के साथ लूट की वारदात में हालांकि तीन युवकों को जिले के खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, तथा तीनों खैरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, परंतु घटना का तार झारखंड राज्य के धनबाद से जुड़ा हुआ है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने बताया कि घटना के बाद एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी छापेमारी करने धनबाद भी गये थे. लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिल सकी. जब वहां पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, इससे पहले ही संलिप्त अपराधी भाग कर खैरा आ गया था. जिसके बाद उन्हें खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव से गिरफ्तार किया गया.
छह अपराधियों ने दिया अंजाम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैश कर्मचारी से लूट की घटना को लेकर अपराधियों ने रेकी किया था. पुलिस के हत्थे चढ़े अमारी निवासी बिट्टू कुमार ने बताया कि पूरी रेकी किया गया था. पूछताछ में बताया कि घटना के दिन कुल 6 लोगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक युवक वी मार्ट के पास ललित सिंह का पीछा कर रहा था, जबकि दूसरा युवक शगुन वाटिका के सामने खड़ा होकर उसके आने का इंतजार कर रहा था.
जैसे ही ललित सिंह पैसा लेकर शगुन वाटिका के सामने से गुजरा कि दूसरे अपराधी ने बाकी चार साथियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जेसी बोस कोचिंग के समीप पहुंचने पर चार साथी ने घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि इस बाबत पुलिस शेष तीन अपराधी के बाबत विशेष कुछ नहीं बताया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाकी बचे तीन युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
लूट कर खरीदी मोबाइल व कार
अपराधियों ने लूट की राशि से एक पुरानी कार तथा मोबाइल भी खरीदा है. खरीदे गये मोबाइल का पर्चा बरामद किया गया है जबकि कार के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है, लेकिन उसे जब्त नहीं किया जा सका है. अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में यह भी बताया कि उन्होंने लूट की राशि से सेकेंड हैंड कार खरीदी तथा उसे रिपेयरिंग के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस दबिश के कारण कार को वहीं छोड़कर भाग आया.
16 जून तक बंद रहेंगे विद्यालय
जमुई. बढ़ते गर्मी की तपिश को लेकर आगामी 16 जून तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऐसा किया गया है. डीईओ हिमांशु ने बताया कि पूर्व में बीते 10 जून से विद्यालय में कक्षा संचालन करने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन गर्मी के बढ़ते तपिश को लेकर अब आगामी 16 जून तक विद्यालय में ग्रीष्मावकाश रहेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान शिक्षक एवं शिक्षिका निर्धारित समय से विद्यालय में विभागीय कार्य का संचालन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अगर इसमें कहीं से कोई कोताही की शिकायत आती है तो ऐसे शिक्षक एवं शिक्षिका पर कार्रवाई भी किया जायेगा.
विभागीय निर्देश को नहीं मानने पर कार्रवाई
अगर किसी भी निजी विद्यालय संचालक एवं शिक्षक के द्वारा कक्षा का संचालन करने की शिकायत मिलता है तो कार्रवाई किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभाग का निर्देश विभाग से जुड़े सभी लोगों के लिए अनिवार्य है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई किया जायेगा.
विजय कुमार हिमांशु, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें