23 जून तक सरकारी विद्यालयों में मिलेगा पुस्तक

जमुई : बच्चों के खाते में किताब को लेकर राशि के हस्तांतरण किये जाने के बाद भी उनके द्वारा पुस्तक क्रय नहीं करने की शिकायत से निबटने को लेकर विभाग ने एक अनोखी पहल किया है. इसे लेकर आगामी 20 से 23 जून तक शिक्षा विभाग संकुल स्तर पर स्टाल लगायेगा जहां से बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 5:16 AM

जमुई : बच्चों के खाते में किताब को लेकर राशि के हस्तांतरण किये जाने के बाद भी उनके द्वारा पुस्तक क्रय नहीं करने की शिकायत से निबटने को लेकर विभाग ने एक अनोखी पहल किया है. इसे लेकर आगामी 20 से 23 जून तक शिक्षा विभाग संकुल स्तर पर स्टाल लगायेगा जहां से बच्चों को पुस्तक क्रय कराया जायेगा.

मंगलवार को नोडल पदाधिकारी प्रभात किशोर ने विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम, मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी के साथ बैठक कर जानकारी देते हुए कहा कि स्टाल लगाकर बच्चों को पुस्तक की आपुर्ति किया जाना है, इसे लेकर विभाग के द्वारा आगामी 15 जून तक सभी संकुल स्तर पर पुस्तक क्रय करने का निर्देश सभी सीआरसीसी एवं बीआरपी को दिया गया है. उ
न्होंने बताया कि आगामी 20 से 23 जून तक सीआरसी स्तर पर इसे लेकर एक कैंप लगाया जाएगा, जहां बच्चे पाठ्यपुस्तक के लिये मिले पैसों से अपने जरुरत के हिसाब से पुस्तक क्रय करेंगे.
उन्होंने बताया कि पुर्व में ऐसी बातें सामने आती थी कि बच्चे पुस्तक के लिये मिले पैसे से सही तरीके से पुस्तक खरीद नहीं पाते थे, तथा पुस्तक खरीदने को लेकर उनके अंदर भ्रम की स्थिति बनी रहती थी.
इसी से निपटने को लेकर विभाग के द्वारा यह पहल किया गया है. विद्यालय में स्थापित बुक बैंक के से कई छात्रों को पाठ्यपुस्तक मुहैया कराया गया है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्ग 1 से 5 तक के छात्रों को ढाई सौ रुपये तथा वर्ग 6 से 8 तक के छात्रों को चार सौ रुपये पाठ्यपुस्तक को लेकर उसके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित भी किया गया है. दर्जनों बीआरसी एवं सीआरसीसी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version