स्टेट बैंक में पैसों की किल्लत, ग्राहक परेशान

श्याम सिंह तोमर, सरौन : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच में रुपयों की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. इस बैंक में लगभग 40 हजार खाता धारक है . प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, दुलमपुर करही, सरौन, नारगी आदि कई गांवों से लगभग 20 से 30 किलो मीटर की दुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 7:32 AM

श्याम सिंह तोमर, सरौन : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक बाजार ब्रांच में रुपयों की कमी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. इस बैंक में लगभग 40 हजार खाता धारक है . प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, दुलमपुर करही, सरौन, नारगी आदि कई गांवों से लगभग 20 से 30 किलो मीटर की दुरी को तय कर खाताधारी आते हैं. बैंक में पैसे की किल्लत के कारण उपभोक्ताओं को पैसे के लेंन देन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बैंक में पैसे के अभाव के कारण पिछले कई दिनों से उपभोक्ता लाइन में खड़े खड़े पैसा निकासी किये बिना ही बेरंग निराश होकर वापस घर लौट जा रहे है.

वही बिषम परिस्थिति में बैंक द्वारा खाताधारियो को छोटे रकम की निकासी की जा रही है. बैंको में राशि के अभाव मे खाताधारकों को पूरे दिन बैंक में लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. इसके बावजूद रुपये बैंक में नही मिल पाती है. बैंक में पहुँचे प्रखंड के कई खाताधारकों ने प्रभात खबर को बताया की उन्हें जरूरत के हिसाब से पैसा का निकासी नही हो पा रही है. कहा कि शादी लगन को लेकर बैंक में जो पैसा जमा किया था वह भी समय पर नही मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
साथ ही उपभोक्ताओं ने कहा कि पैसा नही मिलने के कारण अपना पैसा बैंक में रहते हुवे लोगो से सुध पर पैसा लेना पड़ रहा है. इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि बैंक में कैश की उपलब्धता जरूरत के अनुसार नही मिल पा रही है जिस कारण सामान्य निकासी नही हो पा रही है और कहा कि मार्केट से पैसा नही आने के कारण और समस्या बनी हुई है. दो तीन दिनों में सारे परेशानी खाताधारकों की दूर हो जाएगी. जल्द ही ब्रांच में मांग के अनुरूप पैसे आने की उम्मीद है. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को अवगत करवाया गया है.

Next Article

Exit mobile version