12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक सुरक्षा कानून लागू होना आवश्यक

जमुई : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कामकाज से अलग रहकर रहे. इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के चिकित्सकों ने बैठक कर आगे की कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में चिकित्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर निंदा व्यक्त किया गया. केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ ललित कुमार […]

जमुई : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को कामकाज से अलग रहकर रहे. इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के चिकित्सकों ने बैठक कर आगे की कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में चिकित्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर निंदा व्यक्त किया गया.

केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को कोलकाता के नीलरतन मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों के द्वारा एक वृद्ध चिकित्सक के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया था. जिसे लेकर एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्व में सभी चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर काम कर विरोध जताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की.
लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. तभी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर हमलोग सोमवार सुबह 6:00 बजे से मंगलवार की सुबह 6:00 बजे तक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. क्षेत्रीय सचिव सह सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ कविता कुमारी ने बतायी कि सरकार चिकित्सकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने में नाकाम रही है.
आये दिन चिकित्सकों पर हमला, मारपीट सहित अन्य असंवैधानिक कार्य किया जा रहा है. बावजूद सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य मांग है कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में मेडिकल सुरक्षा कानून लागू किया जाये. मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस लेकर हमलोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.
उन्होंने बताया कि हड़ताल से आपातकालीन चिकित्सा को मुक्त रखा गया है. संगठन के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद सिंह, डॉ सूची प्रसाद सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ शालिनी सिंह, डॉ आनंद शंकर, उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, डॉ एसएन झा, डॉ बालेंद्र कुमार, डॉ स्वेता सिंह सहित सभी आईएमए के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें