बुधवार को आसमान में छाये रहे बादल, लोगों ने ली राहत की सांस
कश्यप, जमुई : सात साल की शिखा बाजार में अपने पिता का हाथ पकड़कर कंधे पर एक बैग लिए ऑटो स्टैंड की तरफ बढ़ रही है. उसको खुशी है कि वह अब अपने ननिहाल जाकर अपने मामा की शादी में हिस्सा लेगी. छोटी सी शिखा ने अपने मामा की शादी में सम्मिलित होने को लेकर […]
कश्यप, जमुई : सात साल की शिखा बाजार में अपने पिता का हाथ पकड़कर कंधे पर एक बैग लिए ऑटो स्टैंड की तरफ बढ़ रही है. उसको खुशी है कि वह अब अपने ननिहाल जाकर अपने मामा की शादी में हिस्सा लेगी. छोटी सी शिखा ने अपने मामा की शादी में सम्मिलित होने को लेकर ढेरों तैयारियां कर रखी थी. उसने अपने सभी दोस्तों को बता दिया था. स्कूल में छुट्टी भी हो गयी थी तथा उसने 4 दिन से पैकिंग भी कर रखी थी.
पर आसमान से बरस रही आग के कारण उसके पिता उसे घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे तथा शादी में एक-एक दिन कम होने के साथ ही उसकी उम्मीदें भी कम होते जा रही थी. पर बुधवार को मौसम ने करवट ली, आसमान में बादल छाए तो शिखा के पिता उसे शादी में ले जाने को तैयार हो गये और वह अपने पूरे परिवार के साथ अपने ननिहाल के लिए निकल पड़ी.
बाहर आई और उसने जब आसमान में बादल देखा तब अनायास ही उसके मुंह से निकल पड़ा, भगवान जी ! थैंक्स. आपने आज गर्मी नहीं बरसा कर मेरी शादी में जाने की मनोकामना पूरी कर दी. यह कहानी सिर्फ शिखा की ही नहीं है ऐसे कई परिवार हैं जो इस भीषण गर्मी में अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने देने से परहेज कर रहे थे, पर बुधवार को मौसम में आये बदलाव के कारण उन्होंने 1 महीने के बाद राहत की सांस ली.
दरअसल बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. जिससे तापमान में भारी गिरावट भी दर्ज किया गया. जहां बाकी दिनों की अपेक्षा अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, तो न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया. इसके अलावे आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आने के आसार दिखाई दे रहे है.
आज हो सकती है मॉनसून की पहली बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो एक महीने से भी अधिक समय से हीट वेब और हीट स्ट्रोक की मार झेल रहे जिलेवासियों को आज राहत मिल सकती है. आज बारिश की बूंदे बरसकर लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात दिला सकती है. दरअसल मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज जिले में मॉनसून की पहली बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.
वहीं क्रमिक तौर पर तापमान में भी गिरावट आने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. वहीं न्यूनतम तापमान के 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.