वज्रपात से दो लोगों की गयी जान

सोनो : बुधवार की दोपहर तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात से प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि वज्रपात की चपेट में आने से भैंस का एक बच्चा सहित कई मवेशी की भी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 6:18 AM

सोनो : बुधवार की दोपहर तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात से प्रखंड के दो अलग अलग जगहों पर दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि वज्रपात की चपेट में आने से भैंस का एक बच्चा सहित कई मवेशी की भी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत अंतर्गत कोरिया गांव के समीप बहियार में कोरिया गांव निवासी शंकर यादव का 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव तब वज्रपात की चपेट में आ गया जब वह उक्त बहियार में मवेशियों को चरा रहा था. लोगों ने बताया कि मवेशियों को चराने के दौरान अचानक बारिश होने लगी.

परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
इसी बीच तेज बिजली चमकी और राजेश वज्रपात की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी मृत्यु से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर चुरहेत पंचायत के अमेठीयाडीह के कोरिया टोला निवासी 45 वर्षीय सुखदेव यादव की मृत्यु भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. बुधवार की दोपहर जब वे मवेशियों को चरा कर वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में सुखदेव तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आ गये जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. इस वज्रपात की चपेट में उनकी भैंस का एक बच्चा भी आ गया जिससे उसकी भी मृत्यु हो गयी.
इसके अलावे ग्रामीणों ने बताया कि करमटिया में घास चर रहे कई मवेशी भी वज्रपात की चपेट में आये हैं. लखनकियारी पंचायत की मुखिया शैल देवी व चुरहेत पंचायत के मुखिया गेना मांझी ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. दोनों मृतक के परिजनों ने शव को थाना लाकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताते चलें कि बीते 21 जून को मॉनसून की पहली बारिश में हुए वज्रपात से दो लोगों की जान चली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version