लखीसराय/जमुई : गया-किऊल रेलमार्ग के सिरारी व लखीसराय स्टेशन के बीच अपराधियों ने चलती ट्रेन में केनरा बैंक के अधिकारी मिलिंद कुमार मधुर की गला रेत कर हत्या कर दी. वे केनरा बैंक के जमुई शाखा में पीओ थे. घटना बुधवार देर रात हुई.
28 वर्षीय मिलिंद भागलपुर जिले के सुलतानगंज के मूल निवासी स्व विधानचंद मिश्रा के बेटे थे. उनकी मां व भाई मुजफ्फरपुर में रहते हैं. मिलिंद बुधवार को गया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक के अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए गये हुए थे. बैठक के बाद वे 53616 डाउन गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर से किऊल आ रहे थे, जहां से उन्हें जमुई के लिए ट्रेन बदलनी थी.
इस दौरान सिरारी स्टेशन पर चढ़े अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया. हाथ पर कटे के निशान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई होगी. उनके सहकर्मी बैंक प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि घायल मिलिंद ने अपने मित्र जितेंद्र कुमार को फोन कर कहा था कि अपराधियों ने उनका गला काट दिया है. इसके बाद घायल मिलिंद लखीसराय स्टेशन पर उतर कर अकेले सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बह जाने से उनकी मौत हो गयी.