पेड़ से लटका मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

झाझा : थाना क्षेत्र के बोस बागान के दक्षिणी भाग के झाड़ी से मंगलवार अहले सुबह पुलिस एक युवक का शव बबूल पेड़ से झुलता हुआ बरामद किया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत चितोचक गांव के प्रदीप राम का पुत्र सूरज कुमार राम के रूप में हुई है. उक्त सूचना पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 7:38 AM

झाझा : थाना क्षेत्र के बोस बागान के दक्षिणी भाग के झाड़ी से मंगलवार अहले सुबह पुलिस एक युवक का शव बबूल पेड़ से झुलता हुआ बरामद किया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत चितोचक गांव के प्रदीप राम का पुत्र सूरज कुमार राम के रूप में हुई है. उक्त सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैलते ही सैकड़ों की संख्या में आस-पास के लोग वहां जमा हो गये.

प्रदीप राम ने बताया कि सूरज मानसिक रूप से बीमारी था. दो दिनों पूर्व वह घर से अचानक गायब हो गया था. इसे लेकर बीते सोमवार की संध्या थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि शादी के पहले वह बिल्कुल ठीक-ठाक था और दुर्गापुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. उसकी शादी पांच साल पूर्व हुई थी.
लेकिन पिछले एक- दो साल से बाद वह मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. जिसे लेकर इलाज भी कराया गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. इस दौरान उसे एक पुत्री भी हुई. उन्होंने बताया कि वह कई बार घर से गायब हो चुका है. एक-दो दिन के बाद स्वंय घर आ जाता था. जब उसका मन करता था तो काम करता था. जब उसका मन नहीं करता था तो काम छोड़ कर घर से निकल जाता था.
लेकिन इस बार हमलोगों को उम्मीद था कि पुन: घर आ जायेगा. सुबह में सूचना मिली कि बोस बागान के दक्षिणी इलाके में बबूल के पेड़ में एक युवक का शव लटका है. वहां गया तो देखा कि मेरा ही पुत्र है. घटना को लेकर मृतक की मां टूनी देवी और पत्नी पूजा देवी रो-रो कर बुरा हाल था. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि गुमशुदगी का सिन्हा मृतक के पिता प्रदीप राम ने थाना में दिया था. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version