पेड़ से टकरायी कार, 3 घायल

सिकंदरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर अचम्भो गांव के समीप बुधवार को पटना से सिकंदरा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार सवार 3 लोग घायल हो गये. वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. तीनों घायलों को इलाज के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 6:37 AM

सिकंदरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर अचम्भो गांव के समीप बुधवार को पटना से सिकंदरा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार सवार 3 लोग घायल हो गये. वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

तीनों घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सबलबीघा गांव निवासी एक महिला का इलाज करवा कर पटना से सबलबीघा लौटने के क्रम में अचम्भो गांव के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक के चकमा देने के कारण चार पहिया वाहन सुजुकी स्विफ्ट सड़क किनारे एक पेड़ में जा टकराया. जिस पर सवार संतोष कुमार पंडित (30),आशीष कुमार (28) एवं साधना कुमारी (25) घायल हो गये.
सड़क दुर्घटना में एसपी का रीडर घायल
चकाई. चकाई-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर चिलखारी मोड़ के समीप एक स्विप डिजायर कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार तिलैया कोडरमा के एसपी का रीडर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक का नाम कमल किशोर रजक बताया जाता है. लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर चकाई पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर घायल चालक को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version