तीन घंटे का लिया ब्लॉक, अपलाइन की कई रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
झाझा : दानापुर रेलवे मंडल द्वारा गुरुवार को झाझा-गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अपलाइन के बीच लगभग तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक लिए जाने के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार रेलवे के अत्याधुनिकीकरण एवं अन्य कारणों को लेकर दानापुर रेलवे मंडल के द्वारा दिन के 11:00 […]
झाझा : दानापुर रेलवे मंडल द्वारा गुरुवार को झाझा-गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अपलाइन के बीच लगभग तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक लिए जाने के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई. जानकारी के अनुसार रेलवे के अत्याधुनिकीकरण एवं अन्य कारणों को लेकर दानापुर रेलवे मंडल के द्वारा दिन के 11:00 बजे से लेकर लगभग 2:00 बजे तक अप रेलवे लाइन पर ब्लॉक लिया गया.
इस दौरान इस रूट पर चलने वाली धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13331 अप 2 घंटा, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 17007 अप तीन घंटा, बैद्यनाथधाम-किऊल सवारी गाड़ी संख्या 63573 अप दो घंटा के अलावा कई रेलगाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंची.
इस कारण रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. रेलवे यात्री इलियास हुसैन, मुख्तार अंसारी, दीपक बरनवाल, दिलीप बरनवाल के अलावा कई रेलवे यात्रियों ने बताया कि इस रेलखंड पर रेलवे यात्रियों के लिए कई तरह की समस्याएं हो जाती है. कभी ट्रेन रद्द रहती है तो कभी ब्लॉक लिया जाता है.
इस कारण रेलवे यात्रियों को लगभग प्रतिदिन कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रेलवे यात्रियों ने बताया कि डाउन में भी कई ट्रेन घंटों की देरी से झाझा पहुंचती है. ब्लॉक के बाबत रेलवे यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर गिद्धौर एवं झाझा स्टेशन के बीच आप लाइन पर ब्लॉक लिया गया. इस कारण उक्त रेल खंड पर गाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंची.
आसनसोल-झाझा-आसनसोल सवारी गाड़ी रद्द
झाझा. आसनसोल रेलवे मंडल द्वारा गुरुवार को आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू सवारी गाड़ी संख्या 63567 अप एवं 63568 डाउन को रद्द कर दिया गया. इस कारण उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना झाझा स्टेशन पर करना पड़ा.
रेलवे यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि आसनसोल रेलवे मंडल द्वारा झाझा से पहले ब्लॉक लिए जाने के कारण उक्त ट्रेन को रद्द कर दिया गया. हालांकि उन्होंने बताया कि यह ट्रेन जसीडीह रेलवे स्टेशन तक आई. उसके बाद वहीं से आसनसोल के लिए लौट गई.