11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों के लिए सुविधाओं की करें व्यवस्था

जमुई : विभिन्न प्रकार के योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में शिविर लगाना सुनिश्चित करें और शिविर […]

जमुई : विभिन्न प्रकार के योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में अधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में शिविर लगाना सुनिश्चित करें और शिविर में पेयजल, शौचालय, प्रकाश तथा कांवरियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करें.

जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच दल के द्वारा सभी शिविर में निर्देश के अनुसार उपलब्ध कराये गये सभी प्रकार की व्यवस्था की जांच की जायेगी. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का हर हाल में ख्याल रखें कि श्रावणी मेला के दौरान कोई भी व्यक्ति बस व अन्य वाहनों की छत पर बैठकर सवारी न करें.
अगर कोई व्यक्ति बस या किसी भी चार पहिया वाहन की छत पर बैठकर सवारी करता है तो उससे जुर्माना वसूले. जिलाधिकारी श्री कुमार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक से दो दिनों के भीतर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी मार्ग में किसी भी सवारी या मालवाहक वाहन में विद्युत तार सटने की संभावना तो नहीं है अगर है तो उसे दुरुस्त करना सुनिश्चित करें. सभी शिविर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी सही तरीके से करें.
सेवांत लाभ से जुड़े मामलों की बैठक 16 को
जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि झाझा और सिकंदरा प्रखंड में पशु टीकाकरण की जांच एक-एक पंचायत में की जायेगी. इसके लिए झाझा और सिकंदरा प्रखंड के 10-10 पंचायत की सूची उपलब्ध कराएं.
जल संसाधन विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता बारिश होने के बाद जलाशय में मौजूद पानी के स्थिति का आकलन कर उसका समुचित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. जिले के 153 पंचायत में से 144 पंचायत में आरटीपीएस खोलने का निर्णय लिया गया था. किस किस पंचायत में आरटीपीएस काउंटर क्रियाशील हुआ है, उसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं. सीजेएमसी और एमजेसी के सभी वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें.
अब कोई भी व्यक्ति आय, आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अपने घर से अथवा किसी भी जगह से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. सेवांत लाभ से जुड़े मामलों की समीक्षा 16 जुलाई को बैठक के माध्यम से किया जाएगा. जिलाधिकारी श्री कुमार ने मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन की आपूर्तिकर्ता हेतु जल्द-से-जल्द निविदा निकालना सुनिश्चित करें.
मौके पर अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, जिला पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. अतहर, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें