जिलाधिकारी ने किया दो दिवसीय उन्नयन प्रशिक्षण का शुभारंभ
जमुई : जिले के उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में सापेक्ष गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने प्लस टू हाई स्कूल सभागार में दो दिवसीय उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम श्री कुमार ने बताया कि इससे सीखने और सिखाने की परंपरा और सुदृढ़ होगी. उन्होंने बताया कि इस […]
जमुई : जिले के उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में सापेक्ष गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने प्लस टू हाई स्कूल सभागार में दो दिवसीय उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएम श्री कुमार ने बताया कि इससे सीखने और सिखाने की परंपरा और सुदृढ़ होगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद वे अपने-अपने विद्यालय में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय में छात्रों की सापेक्ष दक्षता बढ़ाने को लेकर पठन-पाठन कार्य में अपनी सहभागिता दिखाएंगे.
उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में छात्रों को पेन ड्राइव के माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था होगी. जिसमें प्रति विषय 20 मिनट का समय दिया जाएगा. पढ़ाई को गुणवत्तापूर्ण एवं रुचिकर बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा.
प्रतिदिन भेजी जाएगी विभाग को रिपोर्ट : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्याम नारायण सिंह ने बताया कि पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा. पढ़ाई के अंत में प्रत्येक छात्रों से वस्तुनिष्ठ टाइप के पांच-पांच प्रश्न पूछे जाएंगे.
जिसका जवाब सही नहीं मिलने पर शिक्षक के द्वारा बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्य की पारदर्शिता को लेकर सप्ताहिक एवं मासिक भी रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा. मौके पर संभाग प्रभारी अमित कुमार, विभाग के मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, मो मुर्तजा आलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.