अवैध लॉटरी कारोबार का खुलासा, लाखों रुपये नकद के साथ लॉटरी टिकट बरामद
जमुई : सदर थाना इलाके के महाराजगंज तथा कृष्णपट्टी इलाके में सोमवार संध्या पुलिस ने लॉटरी के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट व लाखों रुपये कैश बरामद किया है. इसे लेकर सोमवार संध्या पांच बजे के करीब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व […]
जमुई : सदर थाना इलाके के महाराजगंज तथा कृष्णपट्टी इलाके में सोमवार संध्या पुलिस ने लॉटरी के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट व लाखों रुपये कैश बरामद किया है. इसे लेकर सोमवार संध्या पांच बजे के करीब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई की गयी.
इस दौरान सर्वप्रथम महाराजगंज इलाके स्थित दुर्गा पुस्तक भंडार तथा रूपेश ज्वेलर्स में छापेमारी की गयी. यहां से बड़ी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट, डायरी तथा अन्य कागजात बरामद किया गया. इसके अलावे कृष्णपट्टी इलाके के एक घर से भी लाखों रुपये नकद तथा लॉटरी टिकट बरामद किया गया है.
इस बाबत एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस तरह के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. इसलिए इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. छपेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.