युवाओं में व्यावसायिक हुनर विकसित करना प्राथमिकता

जमुई : जिले के ग्रामीण युवकों को फलदार वृक्ष के नये पौधे तैयार करने की तकनीक की जानकारी देने को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कृषकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 7:37 AM
जमुई : जिले के ग्रामीण युवकों को फलदार वृक्ष के नये पौधे तैयार करने की तकनीक की जानकारी देने को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डाॅ सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कृषकों को फलदार पौधों में प्रवर्धन की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान आम, अमरूद, नींबू आदि फलों के नये पौधे तैयार करने की वैज्ञानिक विधि से भी किसानों को अवगत कराया गया. कृषि वैज्ञानिक कुमारी रश्मि ने आम के उन्नतशील प्रजाति जैसे मालदह, आम्रपाली, मल्लिका, जर्दालु आदि के नए पौधे तैयार करने के लिये विनियर ग्राफ्टिंग व अमरुद, नीबू आदि के लिए लेयरिंग तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया.
उन्होंने बताया कि आम के गुठली को बेड बनाकर पौधा तैयार किया जाता है. जिस प्रजाति का पौधा तैयार करना होता है, उसके पुराने वृक्ष से डिफोलिएसन तकनीक से बडस्टिक तैयार करके गुठली से तैयार नए के पौधों में विनियर ग्राफ्टिंग तकनीक से जोड़ देते है. जिससे नया पौधा तैयार हो जाता है. प्रशिक्षण के अंत में किसानों को नर्सरी पुष्प वाटिका का भी भ्रमण कराया गया. मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version