महिला को झांसा देकर रुपयों से भरा बैग छीना
जमुई : शहर में बैंक ग्राहकों के साथ छिनतई व झासा देकर रुपया उड़ाने का मामला थम नहीं रहा है. गुरुवार को एक बार फिर उचक्कों द्वारा एक महिला को झासा देकर उसका रुपया से भरा थैला उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बिठलपुर निवासी चंदन यादव की पत्नी बबिता देवी ने […]
जमुई : शहर में बैंक ग्राहकों के साथ छिनतई व झासा देकर रुपया उड़ाने का मामला थम नहीं रहा है. गुरुवार को एक बार फिर उचक्कों द्वारा एक महिला को झासा देकर उसका रुपया से भरा थैला उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है.
पीड़ित बिठलपुर निवासी चंदन यादव की पत्नी बबिता देवी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. बबिता ने अपने आवेदन में बताया कि मैं बोधवन तालाब रोड स्थित एसबीआइ बाजार ब्रांच की शाखा से 27 हजार रुपया निकालकर घर जा रही थी.
इसी बीच एक युवक मेरे पास आया और जरुरी बात करने के लिए उससे मोबाइल मांगने लगा. बबिता युवक के बातों में आकर उसे अपना मोबाइल दे दी. इसी बीच युवक ने मौका देख रुपये से भरा थैला उसके हाथ से ले लिया और फरार हो गया. थाना में ऑन डयूटी मिले पुलिस पदाधिकारी सीतीराम राय ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.