प्रशिक्षित होंगी एएनएम, तभी होगा और बेहतर सुरक्षित प्रसव : सीएस

जमुई : सदर अस्पताल के आईडीएसपी सभागार में सोमवार को अमानत ज्योति कार्यक्रम के तहत एएनएम को सुरक्षित प्रसव का प्रशिक्षण दिया गया. इसके पूर्व प्रशिक्षण का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहनदास ने कहा कि एएनएम को प्रशिक्षित करके ही बेहतर सुरक्षित प्रसव की कल्पना किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 6:26 AM

जमुई : सदर अस्पताल के आईडीएसपी सभागार में सोमवार को अमानत ज्योति कार्यक्रम के तहत एएनएम को सुरक्षित प्रसव का प्रशिक्षण दिया गया. इसके पूर्व प्रशिक्षण का संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहनदास ने कहा कि एएनएम को प्रशिक्षित करके ही बेहतर सुरक्षित प्रसव की कल्पना किया जा सकता है. सीएस डॉ श्री दास ने कहा कि प्रसव एक जटिल प्रक्रिया है.

जिसमें गर्भावस्था से लेकर पूर्ण प्रसव कार्य तक स्वास्थ्य कर्मी सहित गर्भवती महिला, उसके परिजन को काफी ध्यान देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि विभाग के द्वारा अब नई तकनीक से इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जाना है. जिसे लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान एएनएम का कौशल संवर्धन करने को लेकर अमानत ज्योति के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया.
उपस्थित एएनएम से प्रसव कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर अपर मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ विजेंद्र सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ विमल कुमार चौधरी, केयर इंडिया के संजय कुमार सिंह, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट मो शमीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम तथा अमानत ज्योति कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version