जमुई : बेचैन आत्मा का समूह है नया मोर्चा : नीरज कुमार

सरौन (जमुई) : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है. एनडीए मजबूत है और मजबूत रहेगा. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा नयी पार्टी बनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 7:19 AM
सरौन (जमुई) : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है.
एनडीए मजबूत है और मजबूत रहेगा. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों द्वारा नयी पार्टी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि यह सब बेचैन आत्मा हैं. इन सबको अब कहीं कोई जगह मिलने वाला नहीं है. 2019 लोकसभा चुनाव में इन लोगों का सारी कवायद धरी रह गयी थी.
ये लोग मोर्चा बनाकर अपनी राजनीतिक की दुकान सजाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बुनियाद पर चलती है. पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि जब जनता ने ही रिजेक्ट कर दी है तो कार्रवाई की जरूरत नहीं है. जनता ही इन लोगों को राजनीति से मोक्ष दे दी है.

Next Article

Exit mobile version