13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस MLA का पत्नी के साथ बनाया टिक-टॉक वीडियो वायरल, परिवाद दर्ज, विधायक ने बताया विरोधियों की साजिश

जमुई:बिहारमें जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी संतोष राणा नामक युवक ने सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पर परिवाद दर्ज कराया है. इसे लेकर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष उसने बताया कि विधायक बंटी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ वीडियो बनाकर अपलोड […]

जमुई:बिहारमें जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी संतोष राणा नामक युवक ने सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी पर परिवाद दर्ज कराया है. इसे लेकर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष उसने बताया कि विधायक बंटी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ वीडियो बनाकर अपलोड किया, जो विधायक के छवि को कलंकित करता है.

इसे लेकर बीते 21 अगस्त को मैंने इसका विरोध किया तब विधायकबंटी चौधरी ने आपत्तिजनक शब्द के साथ गाली गलौज किया तथा मुझे नीचा दिखाने का प्रयास किया है. इसे लेकर मैं 23 अगस्त को बंटी चौधरी के घर उनसे मुलाकात करने गया, पर वह अपने आवास पर नहीं मिली. जिसके बाद 30 अगस्त को विधायक बंटी चौधरी सुबह 8:00 बजे अपने 5-6 साथियों के साथ हथियार एवं पिस्तौल लेकर मेरे घर पर आए तथा गाली गलौज करने लगे. उन्होंने विरोध करने पर घसीट कर मुझे घर से बाहर निकाला तथा जानलेवा हमला किया.

संतोष राणा ने बताया कि विधायक ने मेरे साथ गाली गलौज किया तथा मुझे समाज में नीचा दिखाया. इस दौरान उन्होंने मेरा पर्स छीन लिया. जिसमें दस हजार रुपये नगद एवं बंटी चौधरी के वीडियो का मेमोरी कार्ड था. इसके बाद वह मुझे धमकी देते हुए चला गया. उसने इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर, विधायक बंटी चौधरी ने अपने ऊपर लगायेगये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि मैं तो यह भी नहीं जानता कि संतोष राणा का घर किस गांव में है.

विधायक ने कहा कि संतोष राणा ने फेसबुक पर मेरे व्यक्तिगत जीवन पर टीका टिप्पणी किया, जिसे लेकर मैंने बीते शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी. जिसके बाद यह सब कुछ किया जा रहा है.

बताते चलें कि यह पूरा प्रकरण तब शुरू हुआ जब विधायक बंटी चौधरी और उनकी पत्नी ने एक ऐप के जरिये फनी वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर किया था. जिसे कुछ युवकों ने सही नहीं बताया था. जिसके बाद विधायक बंटी चौधरी आपे से बाहर हो गये थे तथा फेसबुक पर अभद्र टीका टिप्पणी करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया था. फिलहाल यह मामला तल्ख होता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें