ट्रेन लूटकांड मामले की जांच के लिए टीम गठित

झाझा : राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12352 डाउन के स्लीपर बोगी में किऊल-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के सिमुलतला-लाहाबन के बीच हुई लूट कांड मामले में रेल एसपी जमालपुर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है. जिसमें दो पुलिस निरीक्षक एवं रेल झाझा थाना प्रभारी है. जानकारी देते हुए एसआरपी आमिर जावेद ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 7:37 AM

झाझा : राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12352 डाउन के स्लीपर बोगी में किऊल-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के सिमुलतला-लाहाबन के बीच हुई लूट कांड मामले में रेल एसपी जमालपुर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई है.

जिसमें दो पुलिस निरीक्षक एवं रेल झाझा थाना प्रभारी है. जानकारी देते हुए एसआरपी आमिर जावेद ने बताया कि अनुसंधान तेजी पर है. घटना के समय का मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है. हमारे पुलिसकर्मी तेजी से काम कर रहे हैं.
इसके अलावे उन्होंने कहा कि टेक्निकल शेल का भी सहारा लिया जा रहा है. जिसके लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता से विशेषज्ञ को भी बुलाई जा रही है. उस आधार पर घटनास्थल पर उस समय कितने लोगों का मोबाइल वर्क कर रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है. उसी के आधार पर हमलोगों को अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी.
जिन्हें टीम में रखा गया है, वह है पुलिस निरीक्षक कमला चौधरी, राजीव कुमार व झाझा थानाध्यक्ष मो. आरिफ खान. तीनों सदस्य टीम भावना से कार्य करते हुए सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा गांव से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके लिए पुलिस अभी कुछ भी नहीं बता रही है. लेकिन हिरासत में लिया गए लोगों से लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. बताते चले उक्त ट्रेन में छपरा के स्वर्ण व्यवसायी से ₹दो लाख साठ हजार रुपया रिवाल्वर की नोक पर लूट लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version