17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग को ले सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही अफवाहों पर न दें ध्यान

झाझा : मॉब लिंचिंग से बचने को लेकर एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुआई में नगर क्षेत्र व अन्य जगहों पर एक जागरूकता अभियान चलाया तथा शांति व धैर्य से काम करने को आम लोगों से कहा. सोशल मीडिया पर फैल रहे बच्चा चोरी व इस तरह की अन्य घटनाओं की अफवाह को लेकर यह अभियान […]

झाझा : मॉब लिंचिंग से बचने को लेकर एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुआई में नगर क्षेत्र व अन्य जगहों पर एक जागरूकता अभियान चलाया तथा शांति व धैर्य से काम करने को आम लोगों से कहा. सोशल मीडिया पर फैल रहे बच्चा चोरी व इस तरह की अन्य घटनाओं की अफवाह को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी श्री रंजन ने कहा कि बच्चा चोरी की कोई घटना अब तक जमुई जिला में नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है.

पुलिस के समक्ष अभी तक एक भी गिरोह का नाम नहीं आया और न ही ऐसी कहीं कोई घटना घटित हुई है. पर्व-त्योहार का दिन रहने के कारण इस अफवाह में रिश्तेदार फंस जा रहे हैं. या फिर भीड़ का शिकार कोई विक्षिप्त बन जा रहा है.
डीएसपी ने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी आनजान लोगों पर आरोप लगाकर मारपीट न करें. यदि ऐसा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. अवश्य कार्रवाई होगी. कानून अपने हाथ में ना लें. इस प्रकार की घटना होती है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामले में दस वर्ष तक सजा का प्रावधान है.
थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर नित्यदिन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. झाझा थाना क्षेत्र में अभी तक एक भी मामले सामने नहीं आया है. जागरूकता अभियान में समाजसेवी लक्ष्मण झा, मोतीलाल गोयल, विजय अग्रहरि के अलावा झाझा थाना के पुलिस अधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे.
अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
जमुई. जिला स्थित अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा सार्वजनिक सूचना दिया गया है कि अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई किया जायेगा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर समाज को दिगभ्रमित किया जा रहा है. जबकि आज तक जिले के एक भी थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की घटना सामने नहीं आई है.
उन्होंने कहा कि लोग ऐसे अफवाह से बचें, झूठी अफवाह से अनावश्यक रूप से किसी के प्रति विद्वेष की भावना पैदा होती है. यदि इस तरह का बात हो तो तुरंत अपने नजदीक के थाना को सूचित करें. अन्यथा भीड़ द्वारा किसी तरह की घटना होने पर स्थानीय लोगों के खिलाफ या जिनके घर के नजदीक घटना होगी उन्हीं लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा.
इलाकों में घूम-घूमकर माइकिंग के जरिये से लोगों को किया जागरूक
जमुई : मॉब लिंचिंग या भीड़तंत्र द्वारा हिंसा रोकने को लेकर तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर सदर थाना के द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. इसे लेकर पहले माइकिंग करा कर लोगों को इससे बचने की जानकारी दी गयी. इसके बाद सोमवार शाम थानाध्यक्ष राजेश शरण की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक बुलाकर इस विषय पर गहन चर्चा की गयी.
इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश शरण में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया या अन्य साधन से प्रसारित होने वाले अफवाह से बचें. महिसौड़ी चौक तथा शहर के कई अन्य हिस्सों में थानाध्यक्ष ने खुद माइक संभाल कर लोगों को मॉब लिंचिंग के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें