स्मार्ट क्लास के सफल संचालन को लेकर कार्यशाला
जमुई : जिले में स्थित सभी प्लस टू उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर उन्नयन बिहार योजना के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु की देखरेख में किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री हिमांशु ने बताया कि […]
जमुई : जिले में स्थित सभी प्लस टू उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर उन्नयन बिहार योजना के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु की देखरेख में किया गया.
मौके पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री हिमांशु ने बताया कि जिला स्थित सभी उच्च विद्यालयों में 5 सितंबर तक हर हाल में उन्नयन बिहार योजना के तहत स्मार्ट क्लास का संचालन प्रारंभ कर देना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से उन्नयन टीचर एप के बेहतर संचालन के बारे में भी सभी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधान और नोडल शिक्षक को जानकारी दिया गया.
उन्होंने बताया कि उन्नयन बिहार योजना के तहत प्रत्येक दिन बच्चों को कक्षा में पढ़ाए जाने वाले अलग-अलग विषय की चैप्टर वाइज जांच परीक्षा ली जाएगी और सप्ताह के अंत में भी एक दिन बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिये जाने वाले सभी जानकारी की जांच परीक्षा ली जायेगी.
सप्ताह के अंत में लिए जाने वाले जांच परीक्षा का सारा ब्योरा इस ऐप के माध्यम से अपलोड किया जायेगा और उसके पश्चात बच्चों के प्रगति का मूल्यांकन किया जायेगा. इस ऐप के माध्यम से बच्चों के कक्षा संचालन का सारा ब्योरा, बच्चों की उपस्थिति, कक्षा संचालन की तस्वीर और सारा डाटा भी प्रत्येक दिन अपलोड किया जाएगा.
कार्यशाला के दौरान सभी विद्यालय प्रधान को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को तीन माह तक विषय वार पढ़ाए जाने वाले पाठ्य सामग्री को पेनड्राइव के माध्यम से उपलब्ध कराया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम, रुस्तम अली समेत अन्य पदाधिकारी व विद्यालय प्रधान मौजूद थे.