टीटीचक सड़क की जांच करने पहुंचे खनन विभाग पदाधिकारी

सिमुलतला : खुरंडा पंचायत क्षेत्र के टीटीचक गांव से समारिटन स्कूल तक निर्माणाधीन सड़क में इस्तेमाल किया जा रहा लोकल मौरम और मैटल की जांच को लेकर जिला खनन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश साह मंगलवार को कार्य स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. बताते चलें कि आम ग्रामीणों की शिकायत पर बीते मंगलवार को प्रभात खबर में इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 8:01 AM

सिमुलतला : खुरंडा पंचायत क्षेत्र के टीटीचक गांव से समारिटन स्कूल तक निर्माणाधीन सड़क में इस्तेमाल किया जा रहा लोकल मौरम और मैटल की जांच को लेकर जिला खनन इंस्पेक्टर ओमप्रकाश साह मंगलवार को कार्य स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

बताते चलें कि आम ग्रामीणों की शिकायत पर बीते मंगलवार को प्रभात खबर में इसे लेकर खबर प्रकाशित किया गया था. खनन इंस्पेक्टर श्री साह ने इस दौरान जहां से मौरम और पत्थर का उठाव किया गया था वहां पहुंचकर भी जांच की.
उन्होंने निर्माणाधीन सड़क के किनारे कई स्थानों पर डंप किया गया खनन सामग्री की जांच कर सड़क निर्माण में रहे संवेदक और उसके कर्मियों से बातचीत की. इस बाबत पूछे जाने पर खनन निरीक्षक श्री साह ने बताया कि संवेदक के द्वारा अवैध ढ़ंग से लोकल मौरंग और पत्थर का उपयोग किया गया है.
इस बाबत संवदेक से पूछताछ करने पर उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि जितना भी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है उसका बिल बनवाकर मैं खनन कार्यालय में जमा कर दूंगा. उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन को लेकर विभाग को नोटिस भेजकर इसे लेकर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार इस दौरान खनन निरीक्षक के साथ सिमुलतला थाना के एएसआई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version