सीएसपी संचालकों को एसबीआइ के नये एप की दी गयी जानकारी

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर के एसबीआई शाखा परिसर में प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी सीएसपी संचालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षक शाखा प्रबंधक कुमार अविनाश व ग्राहक सहायक अधिकारी सनातन द्वारा एसबीआई द्वारा लांच किए गए नए एप्प यू ओनो की जानकारी दी गई. शाखा प्रबंधक अविनाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 8:03 AM

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर के एसबीआई शाखा परिसर में प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी सीएसपी संचालकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रशिक्षक शाखा प्रबंधक कुमार अविनाश व ग्राहक सहायक अधिकारी सनातन द्वारा एसबीआई द्वारा लांच किए गए नए एप्प यू ओनो की जानकारी दी गई.

शाखा प्रबंधक अविनाश ने बताया कि एसबीआई ने अपने सारे पुराने एप्प को हटाकर यू ओनो अर्थात यू ओनली नीड वन के नाम से नया एप्प लाया है उक्त एप्प को भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहक अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं. उक्त एप्प के माध्यम से खाता खोलने से लेकर खाते से पैसे की निकासी तक कर सकते हैं.
उन्होंने सभी सीएसपी संचालकों को मौके पर अपने-अपने हाथ में लिए मोबाइल पर उक्त एप्प को इंस्टॉल करवाया और उसके माध्यम से हर प्रकार के बैंकिंग कार्यो को संपन्न करने की विधि को बताया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि यू ओनो कैश के माध्यम से बिना एटीएम कार्ड के भी सुरक्षित रूप से नगद राशि की निकासी की जा सकती है. निकासी एटीएम मशीन और सीएसपी के माध्यम से भी की जा सकती है.
वे अपने-अपने सीएसपी परिसर में ग्राहकों को उक्त एप्प की जानकारी दें. शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक में आधार लिंक और केवाईसी के लिए स्पेशल काउंटर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सीएसपी संचालकों को अपने-अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी देने की अपील किया कि वे एक बैंक में एक से अधिक खाता नहीं खुलवाएं. सीएसपी संचालकों में राजेश मंडल, रौशन कुमार, सुनील यादव, राजकुमार यादव, दिनेश यादव आशीष कुमार, चंदन दास सहित कुल 22 संचालक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version