शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर बैठक

झाझा : प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत छापा पंचायत के नागी डैम पर शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न करने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच एक बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के सरपंच बालेश्वर यादव ने किया. बैठक के दौरान पूजा को लेकर एक कमिटी का गठन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2019 6:53 AM

झाझा : प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक अंतर्गत छापा पंचायत के नागी डैम पर शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न करने को लेकर स्थानीय लोगों के बीच एक बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के सरपंच बालेश्वर यादव ने किया. बैठक के दौरान पूजा को लेकर एक कमिटी का गठन भी किया गया. ताकि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराई जा सके.

जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राम अवतार यादव, उपाध्यक्ष रविंद्र पासवान, संयोजक रामसहाय यादव, कोषाध्यक्ष राजीव, उपसचिव प्रमोद यादव, उपकोषाध्यक्ष दीपक यादव उर्फ डब्लू यादव को नियुक्त किया गया. कार्यकारणी सदस्य के रूप में पांचू यादव, अजय यादव, सहदेव तुरी सहित अन्य कई लोगों को रखा गया है. बैठक में उपस्थित लोगों ने कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुये पूजा को लेकर रूप रेखा भी तैयार किया.
उनलोगों ने बताया कि बीते कई सालों से इस स्थान पर दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां पर आसपास सहित अन्य कई जगहों के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है. इस बार श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखते हुये लाईट की उचित व्यवस्था के साथ महिला- पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है. ताकि उनको पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version