मतदाता पुनरीक्षण को लेकर हुई कार्यशाला

गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में क्षेत्र के संबंधित बीएलओ की एक बैठक निर्वाचन कर्मी बच्चन कुमार ज्योति की देखरेख में आयोजित की गई. आहूत बैठक में मौजूद बीएलओ को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार घर-घर जाकर मतदाता सूची अद्यतन करने की अक्षरसः जानकारी बैठक में बीएलओ को दी गयी. इस अवसर पर बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 8:10 AM

गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में क्षेत्र के संबंधित बीएलओ की एक बैठक निर्वाचन कर्मी बच्चन कुमार ज्योति की देखरेख में आयोजित की गई. आहूत बैठक में मौजूद बीएलओ को निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार घर-घर जाकर मतदाता सूची अद्यतन करने की अक्षरसः जानकारी बैठक में बीएलओ को दी गयी.

इस अवसर पर बैठक में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है प्रपत्र 06 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर निर्देशित किया गया. इस मौके पर बैठक में उपस्थित बीएलओ को निर्वाचन कर्मी बच्चन कुमार ज्योति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है.
इसी कार्य को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में यह बैठक बुलाई गई है, ताकि निर्वाचन विभाग से जुड़े कार्यों को शीघ्रता व तत्परता के साथ निपटाया जा सके. वहीं बैठक के दौरान बीएलओ को मिलने वाले मानदेय भुगतान हेतु बैंक खाता का भी बैठक में संग्रहण किया गया. ताकि ससमय उनका भुगतान किया जा सके. इस अवसर पर बैठक में बीएलओ परीक्षित कुमार, राजकुमार पासवान, राकेश कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version