रेलवे नगरी झाझा में धूमधाम से मनायी गयी विश्वकर्मा पूजा

झाझा : रेलवे नगरी झाझा में सोमवार को जगत शिल्पी विश्कर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान रेल नगरी स्थित सभी कार्यालयों को पंडालों से सजाया गया एवं विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया. रेलवे के मेमू कारशेड, पीआरडी कार्यालय, आईओडब्लू कार्यालय, टेलीकॉम कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, पावर हाउस, पीडब्ल्यूआई के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 8:11 AM

झाझा : रेलवे नगरी झाझा में सोमवार को जगत शिल्पी विश्कर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान रेल नगरी स्थित सभी कार्यालयों को पंडालों से सजाया गया एवं विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया.

रेलवे के मेमू कारशेड, पीआरडी कार्यालय, आईओडब्लू कार्यालय, टेलीकॉम कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, पावर हाउस, पीडब्ल्यूआई के अलावा विभिन्न प्रतिष्ठानों में मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान सभी कार्यालयों को विशेष तौर पर सजाया गया है.
सुबह से ही कर्मचारियों के द्वारा पूजा अर्चना के लिए अपने-अपने पंडालों में लंबी-लंबी कतारें लगा रहे थे. सभी कार्यालयों में उक्त कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा यजमान के रूप में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान पूरा रेलवे नगरी दूधिया रोशनी के साथ चमचमाती रोशनी में डूबा दी गई.
अत्याधुनिक रंग-रोगन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक रोशनी का भी इस्तेमाल किया गया है. इस कारण पूरा रेलवे नगरी सुंदर-सा दिख रहा है. पूजा-अर्चना के अलावे उक्त रेलवे नगरी में मेला का भी आयोजन होता है. इस दौरान तारामाची, घोड़ानाच, चलती नाव के अलावे कई खेल के लिए भी व्यवस्था की गई है. पूजा की सबसे बड़ी खासियत है कि इस पूजा के दौरान किसी धर्म विशेष के लोग मौजूद नहीं रहते हैं.
इस पूजा में सभी धर्म, संप्रदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. वह चाहे जिस भी कॉम के हो. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि झाझा रेलवे नगरी में शुरू से ही 16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होते रहा है. इस दौरान सभी रेलवे कर्मचारी पूरे प्रसन्न चित्त होकर भगवान विश्वकर्मा से पूजा अर्चना करते हैं एवं अपने परिवार, समाज एवं रेलवे कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

Next Article

Exit mobile version