खैरा : थाना क्षेत्र के दयालडीह गांव में मंगलवार की देर शाम शौच गये एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में दयालडीह निवासी जलधर यादव का पुत्र विकास कुमार घायल हो गया.
शौच करने गये युवक को अपराधियों ने मारी गोली
खैरा : थाना क्षेत्र के दयालडीह गांव में मंगलवार की देर शाम शौच गये एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में दयालडीह निवासी जलधर यादव का पुत्र विकास कुमार घायल हो गया. घायल युवक ने बताया […]
घायल युवक ने बताया कि मैं घर के बगल खेत में शौच के लिए गया था. इस दौरान तीन अज्ञात युवक आया जिसमें दो युवक द्वारा गोली चलाई गई. अंधेरी रात की वजह से एक-एक गोली पैर में लगी जिससे मैं घायल हो गया.
इधर गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण के पहुंचते ही बाइक से तीनों युवक फरार हो गया. घटना के बाद इसकी सूचना खैरा थाना को दी गई. खैरा थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गोली लगने की सूचना दी गई है. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement