जमुई : जिले के 24 उच्च तथा 126 प्रारंभिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है, जिसे लेकर छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 126 उच्च विद्यालय तथा 1674 प्रारंभिक विद्यालय हैं. जिनमें 24 उच्च विद्यालय व126 प्रारंभिक विद्यालयों को अपना भवन नहीं है. जबकि विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा राशि का भी आवंटन किया गया है.
Advertisement
जिले के 24 उच्च तथा 126 प्रारंभिक विद्यालयों को नहीं है अपना भवन, कैसे पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं
जमुई : जिले के 24 उच्च तथा 126 प्रारंभिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है, जिसे लेकर छात्रों को पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 126 उच्च विद्यालय तथा 1674 प्रारंभिक विद्यालय हैं. जिनमें 24 उच्च विद्यालय व126 प्रारंभिक विद्यालयों को अपना भवन नहीं है. जबकि विद्यालय में […]
हालांकि बचे विद्यालय के समायोजन करने में विभाग परेशान है. अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत एक किलोमीटर के दायरे वाले दर्जनों विद्यालय को नजदीक के विद्यालय में समायोजन भी किया गया. विद्यालय निर्माण को लेकर राशि का भी आवंटन विभाग के द्वारा किया गया. लेकिन 75 प्रारंभिक विद्यालय का पैसा ग्रामीण विवाद के चलते लौट गया.
विभाग की माने तो दो वर्ष पूर्व यू डायएस रिपोर्ट में प्रारंभिक विद्यालयों की संख्या 1774 थी. जिनमें से 30 विद्यालय को नजदीक के विद्यालय में समायोजन कर दिया. लेकिन आज भी कई विद्यालय भवनहीन, भूमिहीन के अलावे अर्ध निर्मित किराये के मकान या क्षतिग्रस्त कमरा में संचालित हो रहा है. विद्यालय को अपना भवन नहीं होने से उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है. लोग निजी विद्यालय या कोचिंग सेंटर में आर्थिक नुकसान सहकर भी जाने को विवश हैं.
लोगों की माने तो सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी शिक्षा को लेकर कई कार्यक्रम संचालन के लिए राशि का भी आवंटन कर रही है. लेकिन विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक चुनौती बनकर रह गया है. उच्च विद्यालय की बात करें तो लक्ष्मीपुर में दो, सिकंदरा में चार, बरहट में दो, गिद्धौर में एक, जमुई में एक, चकाई में दो,अलीगंज में एक, सोनो में दो, झाझा दो तथा खैरा में तीन विद्यालय को अपना भवन नहीं है.
कहते हैं पदाधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि जिले के सभी भवनहीन विद्यालयों की सूची विभाग को दिया गया है. उन्होंने बताया की छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर उक्त विद्यालय को नजदीक के आधारभूत संरचना वाले विद्यालय में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.
भवनहीन विद्यालय की प्रखंड वार सूची
प्रारंभिक विद्यालय संख्या
अलीगंज 9
बरहट 7
चकाई 21
गिद्धौर 5
जमुई 12
झाझा 21
खैरा 21
लक्ष्मीपुर 8
सिकंदरा 16
सोनो 6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement